Rajasthan Government Hospital: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों से बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आईसीयू में लगे हार्टबीट मॉनिटर्स में भारी गड़बड़ी देखी गई है। जिन मॉनिटर्स की कीमत ₹40 हजार बताई गई थी, वहां केवल ₹3 हजार के घटिया इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाए गए है। जिस वजह से मशीनें गलत रीडिंग दे रही हैं और मरीजों की जान को भयानक खतरा बन गया है।
हार्ट रेट और ऑक्सीजन रीडिंग आ रही गलत
मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर और दौसा जिलों के 22 अस्पतालों में जांच की गई। जिसमें सामने आया कि 1170 पैरामीटर मॉनिटर्स खरीदे गए थे, जिनमें से करीब 500 से ज्यादा खराब हैं। ऐसे में इनकी गुणवत्ता पर कई सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल और महिला अस्पताल में लगाए गए कई मॉनिटर भी फेल पाए गए और इन मॉनिटर्स में कंपनी के असली पार्ट्स की जगह लोकल बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे मॉनिटर मरीज की हार्ट रेट और ऑक्सीजन रीडिंग गलत दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Kidney Failure Symptoms: अगर आपको मिल रहे हैं इस तरह के संकेत को समझ जाएं होने वाली है किडनी फेल
डॉक्टरों को मिल रहा है गलत डेटा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीयू में लगे उपकरणों का मुख्य उद्देश्य मरीज की हार्टबीट और ऑक्सीजन लेवल की सटीक मॉनिटरिंग करना होता है। लेकिन घटिया पुर्जों के कारण इनकी रीडिंग असली स्थिति से मेल नहीं खा रही है। ऐसे में डॉक्टरों को गलत डेटा मिल रहा है और इलाज में गंभीर खतरा सामने आ रहा है। वहीं जांच के दौरान सामने आया कि इन उपकरणों की आपूर्ति एक ही सप्लायर फर्म द्वारा की गई थी। एक मॉनिटर की कीमत ₹77,040 दिखाई गई, जबकि अंदर लगाया गया बोर्ड केवल ₹3,000 का था।