Rajasthan Weather Updates: सावन का महीना खत्म हो चुका है लेकिन भादो में भी राजस्थान में भारी मानसून की वजह से जनजीवन हस्त व्यस्त हो रहा है। कई जिले जलभराव और बाढ़ जैसी मुसीबतों से जूझ रहे हैं। इससे आम जनता को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी पर चल रहा है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान 

मौसम विभाग के मुताबिक आज 18 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश, तेज हवाओं और गरज के साथ छींटे पड़ने से दैनिक जीवन में काफी व्यवधान आ सकता है। जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, करौली और आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

इन जगहों पर तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी और साथ ही भारी बारिश भी होगी। इसी के साथ धौलपुर, चुरु, झुन्झनू, टोंक, अजमेर, भरतपुर, सीकर, नागौर, अलवर, बूंदी, बारां, कोटा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

क्या है मानसून की स्थिति 

मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। लगातार हो रही बारिश की वजह से उत्तर पश्चिम में राजस्थान पर सक्रिय परिसंचरण तंत्र, पंजाब पाकिस्तान सीमा पर एक पश्चिमी विक्षोभ और मानसून ट्रफ रेखा मौजूद है। इन मौसम प्रणालियों की वजह से अगले कुछ दिनों तक राज्य में काफी ज्यादा बारिश हो सकती है। 

प्रशासन हाई अलर्ट पर 

लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जल भराव हो चुका है। इस वजह से परिवहन, स्थानीय बाजार और आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों द्वारा निवासियों से यह आग्रह किया गया है की वें आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। इसी के साथ निवासियों से मौसम संबंधी सलाह का बारीकी से पालन करने का भी आग्रह किया गया।

इसे भी पढ़ें:-Rajasthan Weather Updates: राजधानी जयपुर में हुई जमकर बारिश, तीन दिनों के लिए भारी वर्षा का अनुमान, 37 जिलों में अलर्ट