Rajasthan Weather Updates: बंगाल की खाड़ी में बने मौसमी सिस्टम के प्रभाव की वजह से राजस्थान में अभी भी भारी वर्षा जारी है। इसी बीच रविवार को पाली, चित्तौड़गढ़, बारां, सिरोही और झालावाड़ जैसे कई जिलों में जमकर बारिश हुई। आपको बता दें कि पाली के सादड़ी इलाके में दो घंटे के अंदर ही सड़के नालों में बदल गई।
कई जिलों में स्कूल बंद
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए झालावाड़ जिला प्रशासन द्वारा आज से लेकर 2 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है। कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि अवकाश सिर्फ और सिर्फ छात्रों के लिए रहेगा। शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना जरूरी है। आपको बता दें कि यह निर्णय मनोहर थाना के पीपलोदी गांव में एक स्कूल भवन की कक्षा की छत गिरने के बाद लिया गया है।
सिर्फ झालावाड़ ही नहीं बल्कि बारां और डूंगरपुर में भी आज और कल के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ धौलपुर जिले में आज से लेकर 30 जुलाई तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और जबकि भीलवाड़ा में सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
सिरोही और पाली में बारिश का असर
सिरोही में रविवार को सुबह 10 बजे रुक रुक कर बारिश हो रही थी। लगातार बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में झरने प्योर वेज के साथ बह रहे हैं और शहर की सड़क के पानी में डूबी हुई है।
आज के लिए इन जिलों में अलर्ट
झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को रेड अलर्ट में रखा गया है। इसी के साथ ऑरेंज अलर्ट में कोटा, बारां, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर और दौसा रखे गए हैं। येलो अलर्ट में जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर को छोड़कर शेष बचे सभी जिले हैं।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मानसून फिर हुआ सक्रिय, स्थानीय जनजीवन पर पड़ा प्रभाव, रेड अलर्ट जारी