Rajasthan GST Bachat Utsav : राजस्थान में त्योहारों के सीजन पर उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि राज्य में 22 से 29 सितम्बर तक जीएसटी बचत उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान जीएसटी दरों में केंद्र सरकार द्वारा की गई कटौती और सरलीकरण के लाभ को आमजन तक पहुंचाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को जागरूक करें, ताकि इस पहल का फायदा हर वर्ग तक पहुंच सके।

22 से 29 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में चलेगा जीएसटी बचत उत्सव

राजस्थान में 22 से 29 सितंबर तक यानी कि कुल 8 दिनों के लिए जीएसटी बचत उत्सव चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित किया। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में जीएसटी बचत उत्सव अभियान चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के साथ ही व्यवसायी वर्ग को प्रेरित करना है।

ज्यादातर वस्तुओं पर सिर्फ 5% और 18%

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ज्यादातर वस्तुओं में दो प्रकार की जीएसटी लगेंगे। देश में 2017 में जीएसटी प्रणाली को लागू किया गया था। इस समय कर अलग-अलग प्रकार के टैक्स स्लैब थे 5,12,18 और 28% थे। भजनलाल सरकार ने सिर्फ दो टैक्स स्लैब रखे हैं । जिनमें पांच प्रतिशत और 18% शामिल है।

लग्जरी प्रोडक्ट्स पर ही रहेगा 40% टैक्स का प्रावधान

आपको बता दें कि देश 22 सितंबर से यानी कि कल से जीएसटी की दो प्रकार प्रभावित रहेंगे 5% और 18 प्रतिशत। जबकि लग्जरी प्रोडक्ट्स पर 40% की GST लगेगी। इस पहल से रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होगी। मध्यम वर्ग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कटौती मैं इसका फायदा मिलेगा। 

जनप्रतिनिधियों को मिला जागरूकता अभियान चलाने का जिम्मा

बैठक में सीएम ने सभी विधायकों को आदेश दिए की वह अपने-अपने क्षेत्र में जीएसटी बचत उत्सव का प्रचार प्रसार करें और आम जनों को जागरूक करने का कार्य करें।होर्डिंग्स, बैनर एवं स्टीकर्स के माध्यम से भी जीएसटी बचत उत्सव का प्रचार-प्रसार करें ।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Spa Policy : स्पा सेंटर्स के उत्पीड़न पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को नीति बनाने के आदेश