Rajasthan Govt: सरकार अलर्ट मोड पर है और इसकी वजह है राजस्थान में तपती गर्मी का बढ़ना। भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान नजर आ रहे हैं। कहीं उद्योग धंधे प्रभावित हैं, तो कहीं आवागमन पर तपती गर्मी का असर पड़ रहा है। सैलानियों की संख्या में आम दिनों की तुलना में कम नजर आ रही है। इस बीच सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोर्चा संभाल लिया है।

राजस्थान सरकार की ओर से भीषण गर्मी को लेकर कुछ अहम निर्देश जारी किए गए हैं। पेयजल व विद्युत आपूर्ति जारी रहे इसके लिए सरकार सजग है। राजस्थान सरकार के इस कदम से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पानी और विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी। तपती गर्मी के इस भीषण दौर में इसका असर पड़ेगा और लोग राहत की सांस ले सकेंगे।

सरकार ने जारी किया निर्देश

जयपुर में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के दौरान विद्युत आपूर्ति को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। सरकार के निर्देशानुसार मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया है की तपती गर्मी के इस भीषण दौर में राज्य वासियों को पेयजल की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही लोगों तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति जारी रहे विभाग इसके लिए सभी माकूल इंतजाम करे। यह कदम राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए उठाया गया है। दावा किया जा रहा है कि सरकार के इस कदम से लोगों तक राहत पहुंचेगी और इस भीषण गर्मी में वे चैन की सांस ले सकेंगे।

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर

जयपुर, जैसलमेर से लेकर जोधपुर, नागौर, कोटा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, अजमेर, टोंक, राजसमंद आदि जैसे स्थान पर गर्मी का भीषण रूप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक इन दिनों सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री या उससे ऊपर जा रहा है। ऐसी स्थिति में हिटवेव लोगों के लिए चिंता का सबब बनकर सामने आ रही है।

अब लोग करें तो करें क्या। यही वजह है कि सरकार लोगों को राहत देने के लिए फौरी तौर पर बड़े-बड़े कदम उठा रही है। इसमें विद्युत आपूर्ति व पेयजल की सप्लाई प्रमुख रूप से शामिल है। सरकार की ओर से साथ ही में पशुओं का ध्यान रखने व उनके स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए भी विभाग को अलर्ट किया गया है। ये सारे कदम लोगों को गर्मी से बचाने के लिए उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इस देसी जुगाड़ को देख फ्रिज को भूल जाएंगे आप, जानिए कैसे पानी ठंडा रखता है यह कपड़े का थैला