rajasthanone Logo
Farmers Protest: राजस्थान में किसान आंदोलन के प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। दरअसल डिस्कॉम ने बिजली ढांचे से जुड़ी समस्याओं का निवारण करते हुए पहल शुरू कर दी है। आईए जानते हैं पूरी जानकारी।

Farmers Protest: राजस्थान में चल रहा है किसान आंदोलन के अब जमीन स्तर पर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। दरअसल भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने राज्य भर के ढाई हजार से ज्यादा 33 केवी सबस्टेशन पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान बिजली मंत्री को ज्ञापन देकर बिजली के बुनियादी ढांचे से जुड़ी हुई समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई थी। किसानों के इस कदम के बाद अब राज्य डिस्कॉम ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मरम्मत और उन्नयन कार्यों में तेजी ला दी‌ है। 

ट्रांसफार्मर चार्जिंग के लिए तैयार 

बापिणी में एक 50 एमवीए का बिजली ट्रांसफार्मर पहुंचा दिया गया है। डिस्कॉम अधिकारियों ने कहां की किसानों की बिजली की तत्काल मांग को पूरा किया जा रहा है और साथ ही उपयुक्त शटडाउन की व्यवस्था होते ही ट्रांसफार्मर को चार्ज भी कर दिया जाएगा। 

200 एमवीए का ट्रांसफार्मर तैयार 

इसी के साथ देचू क्षेत्र के लिए भी 200 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर मंगवाया जा चुका है। डिस्कॉम अधिकारियों ने किस संगठन के प्रतिनिधियों के साथ सुचारू रूप से इसके स्थापना को सुनिश्चित करने के लिए बिजली संतुलन सहित सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है। 

80 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापना प्रक्रिया शुरू 

इसी बीच लोहावट में भी 132 केवी जीएसएस पर एक नए 80 एमवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ डिस्कॉम ने एक प्रेषण निर्देश भी जारी किया है। साथ ही ट्रांसफार्मर के 10 सितंबर तक स्थापित होने की उम्मीद है। 

किसानों ने की प्रयासों की सराहना 

भारतीय किसान संघ के राज्य महासचिव तुलछाराम सिंवर ने डिस्कॉम द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया है। इसी बीच उन्होंने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण कार्य जैसे की 33 केवी जीएसएस पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना, अभी भी काम प्राथमिकता पर है। यही कारण है कि अभी भी सिंचाई और घरेलू बिजली आपूर्ति में समस्याएं बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Train: बीकानेर से दिल्ली तक का सफर हुआ आसान, अब मात्र 6 घंटे में तय करें दूरी, जानें कब से होगा संचलन

5379487