New Electricity Rate: राजस्थान में आम जनता को राहत देते हुए बिजली की दरों और फिक्स चार्ज में बदलाव किया गया है। राज्य में बिजली की दरें और फिक्स चार्ज कम कर दिया गया है। ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट तक के उपभोग पर एनर्जी और फिक्स चार्ज में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। वहीं 50 यूनिट तक बिजली दर 4.75 रुपए प्रति यूनिट होगी। वहीं 150 यूनिट तक के उपभोग पर फिक्स चार्ज 250 से कम करके 150 रुपए कर दिया गया है। बिजली दर 6.50 रुपए प्रति यूनिट से घटा कर ₹6 यूनिट कर दिया गया है।
फिक्स चार्ज बढ़े और दरें हुईं कम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर उपभोक्ता 300 यूनिट से ज्यादा खर्च करते हैं तो खर्च करने वालों के लिए फिक्स चार्ज बढ़ाया गया है, लेकिन दरें कम की हैं। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की नई दरों को मंजूरी दे दी गई है। वहीं आयोग ने 2025 -26 के लिए टैरिफ मंजूरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार का दिवाली तोहफा: महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढाई, करीब 13 लाख कर्मचारियों को लाभ
आपको बता दें कि 50 केवीए से ज्यादा उपभोग पर भी फिक्स चार्ज बढ़ाया गया है। 275 रुपए से बढ़ाकर ₹300 कर दिया गया है। बिजली दर 7.15 रुपए से घटा का 6.50 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है। ऐसे में मीडियम इंडस्ट्री की बात करें तो एलटी-6 कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 130 प्रति एचपी से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया है। मीडियम इंडस्ट्री एलटी-3 की बात करें तो उसका फिक्स चार्ज 255 प्रति के हर महीने से बढ़ाकर 275 रुपए कर दिया गया है। एलटी-7 में फिक्स चार्ज 115 रुपए प्रति एचपी से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति एचपी कर दिया गया है। दर 8.05 रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 7.50 रुपए प्रति यूनिट हो गया है।
चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली दरों में कोई भी बदलाव नहीं
वहीं एलटी-4 में फिक्स चार्ज 240 केवीए से बढ़ाकर ₹300 कर दिया गया है। दर 8.05 रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 7.5 0% यूनिट कर दिया गया है। बड़े उद्योगों के लिए अब फिक्स चार्ज ₹300 प्रति केवीए से बढ़ाकर 380 प्रति केवीए कर दिया गया है। अब दो तरह की दरों की जगह 6.50 रुपए प्रति यूनिट का चार्ज लगेगा। पहले 150 एचपी तक 7.30 प्रति यूनिट और एक एमवीए पर 6.30 रुपए प्रति यूनिट दरे वसूली जाती थी। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।