Rajasthan Central Jail: राजस्थान का सेंट्रल जेल किसी प्रकार का होटल है या जेल ये किसी को समझ नहीं आ रहा है, क्योंकि यहां पर लोगों ऐसी सुविधाएं मिल रही है, जैसे वह जेल में हों। जेल में कैदियों के पास सरेआम फोन मिल रहा है, जेल प्रशासन ने इसके खिलाफ लाल कोठी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है, चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला। 

जेल से 34 फोन बरामद किए जा चुके हैं

राजस्थान के सेंट्रल जेल में फोन मिलाने के खिलाफ अब तक 19 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, क्योंकि अभी तक जेल में बंद लोगों के पास से 34 फोन बरामद किए जा चुके हैं। यह अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है। यह कोई जिले का जेल या फिर किसी थाने का जेल नहीं, बल्कि सेंट्रल जेल है, जिसमें इस तरह की लापरवाही की जा रही है। 

34 फोन बरामद होना, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा में कितनी बड़ी चूक हो रही है। सेंट्रल जेल में जिन पुलिस वालों की या फिर प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है, वह अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण ऐसी स्थिति बन रही है। 

वार्ड 13-15 से 2-2 फोन बरामद

रविवार को जब जेल की तलाशी ली गई, तो जेल के वार्ड नंबर 13 और 15 से 2-2 फोन जप्त किए गए। वार्ड 13 में ये फोन पुलकित यादव के पास से बरामद हुआ है, जिसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

इसके अलावा वार्ड 5 से भी मोबाइल बरामद किया गया है। यह तो फोन मिलने की बात है, लेकिन अब जरा उसे घटना को याद कीजिए जब सेंट्रल जेल से मोबाइल से रील बनाया गया था। 

जेल में चलाया जा रहा है सर्च अभियान

कैदियों तक आखिरकार यह मोबाइल कैसे पहुंच रहा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। क्या इसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों की भी समझाइएस है या फिर कोई और ही माजरा है। इस बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। हर साल लाल कोठी थाने में ऐसे 20 से अधिक मामले दर्ज होते हैं, जिसमें कैदियों के पास से फोन मिलने की बात सामने आती है, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में इसका पर्दाफाश नहीं हो सका है। 

लाल कोठी थाना अधिकारी प्रकाश राम बिश्नोई ने इसको लेकर बताया कि जेल प्रशासन के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, इस क्रम में कैदियों के पास से फोन बरामद हो रहे हैं।