Rajasthan Farmer: राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। राजस्थान के किसानों को जिस चीज का पिछले 10 साल से इंतजार था, सरकार के प्रयास से वह आखिर पूरा होने वाला है। बंदी सिंधरा बांध के कमांड क्षेत्र के किसानों को अब अपनी खेत पटवन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि सरकार ने ऐलान कर दिया है कि इस बांध का पानी किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।
मरम्मत कार्य 85 फीसदी पूरा
बताते चलें की मुख्य कैनाल की मरम्मत का कार्य लगभग 85 फ़ीसदी पूरा हो चुका है, जो कि 8.78 करोड़ की लागत से 17 किलोमीटर की क्षेत्र में हो रही थी, इसके अलावा पर्याप्त पानी के बहने के लिए 10 क्रॉस ड्रेनेज भी बनाए जा रहे हैं। बताते चलें कि 1013 एमसीएफटी क्षमता का यह बांध साल 2003 में बनकर तैयार हुआ था। इस बांध से सोमता गांव तक 17 किलोमीटर मुख्य कैनाल है, जिसकी लेवलिंग सही नहीं होने के कारण जगह-जगह साइफन लीकेज होने से किसानों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है।
6,931 हेक्टेयर भूमि में होती है सिंचाई
इसके अलावा 2015-17 के दौरान आई बाढ़ में कैनाल क्षतिग्रस्त हुई थी। इसी कारण से 2024 में 92 पर्याप्त पानी होने के बावजूद किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल सका था और बांध से पानी को नदी में छोड़ दिया गया था, लेकिन अब यह समस्या नहीं आएगी। यह मरम्मत कार्य 2023 में शुरू हुआ था, जिसका 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस बांध में पर्याप्त पानी होने से नहर के माध्यम से 6931 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होती है। ऐसे में अब किसानों को खेती करने के लिए सिंचाई में पानी की कमी नहीं होगी।