Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम साफ देखने को मिल रहा है, लेकिन दिवाली के मौके पर शहर की एयर क्वालिटी खराब हो गई है। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी के अलावा जयपुर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, जोधपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, शामिल हैं। आपको बता दें कि इन शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 150 दर्ज हुआ है। वहीं अगर राजस्थान के मौसम के तापमान की बात करें तो यहां लगातार तापमान में उतर-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। राजस्थान के कुछ शहरों में बीते दिन रविवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई। वहीं कुछ शहर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। वहीं दिन में ज्यादातर शहरों में तेज धूप देखने का मिली जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई।
मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों में मौसम के तापमान में इसी तरह का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। साथ ही मौसम साफ रहने की आशंका जताई है। अगर बीते दिन रविवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान सीकर में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दौसा में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 16 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 16.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 18.4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 19.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 20.5 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 19.3 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- Udaipur Traffic Update : दीपावली पर ओल्ड सिटी में ट्रैफिक का नया नियम, जानिए कौन से मार्ग बंद रहेंगे
ऐसे में सुबह शाम सर्दी का एहसास हो रहा है, तो वहीं दिन में मौसम साफ रहने की वजह से हल्की-हल्की गर्मी भी देखने को मिलती है। वहीं अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो जैसलमेर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चुरु 5 में 34.5 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला।