Alwar Mandi News: अलवर प्याज मंडी में जहां किसानों प्याज के कम दाम मिल रहे हैं। वहीं किसानों को असुविधाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि किसानों को प्याज रखने के लिए प्रर्याप्त जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में किसानों को मजबूरी में प्याज को खुले में रखना पड़ रहा है। जिससे प्याज रात को ओस में गीला होकर खराब हो रहा है। प्याज के थोक के भाव 5 से 12 रुपए किलो हैं।
किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा
वहीं मानसून सीजन खत्म होने के बाद बारिश से प्याज में दाग लग गए, जिस वजह से किसानों को मंडी में प्याज की लागत राशि भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वही मंडी में न तो प्याज रखने की जगह मिल रही है और न ही किसानों के रुकने की प्राप्त इंतजाम हो रहे हैं। मंडी में न ही कोई कैंटीन है और न ही कोई टॉयलेट है। ऐसे में किसान काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Farmer: प्याज-लहसुन ने किसानों को फिर रुलाया, लागत भी निकालना हुआ मुश्किल, 5-6 रुपये किलो
नहीं मिल रही लागत राशि
इसी बीच मंडी व्यापारी धारा सैनी ने बताया कि गुरुवार को प्याज के 30000 कट्टो की आवक हुई। एक घंटे में 48 किलो प्याज आता है। क्वालिटी के अनुसार प्याज का थोक भाव 5 से 12 रुपए प्रति किलो यानी 200 से 480 रुपए मण रहा है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्याज बारिश में दाग लगने की वजह से प्याज के दम सही नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में किसान काफी ज्यादा परेशान है।








