Stone Surgery Death: बीती राज यानी सोमवार को पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए गए 54 साल के राजेंद्र सिंह के इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में काफी गुस्सा देखने को मिला। जिसके चलते गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। जिससे हॉस्पिटल में काफी अफरा तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें- Stone In Kidney: जानें किस वजह से होती है गुर्दे में पथरी और कैसे करें इससे बचाव
ऑपरेशन के वक्त अचानक से बिगड़ी थी तबीयत
आपको बता दें कि मृतक के पुत्र रनवीर सिंह का कहना है कि उसके पिता के पेट में पथरी थी। जिसके चलते उन्होंने अपने पिता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जहां शाम 6:00 बजे डॉक्टर ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। उस वक्त उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। इसके आगे उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का कहना था कि ऑपरेशन के वक्त उनके हार्ट बीट बंद हो गई थी जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें- Bharatpur News: सर्व समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह की FIR को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन
डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई मौत
बेटे ने आरोप लगाते हुए बताया कि मौत के बाद अस्पताल में मौजूद सभी डॉक्टर मौके से फरार हो गए है। जिस वजह से परिजनों ने काफी गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने डॉक्टरों और हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिस वजह से उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है
इस बात की जानकारी मिलने पर मथुरा गेट थाना अधिकारी मदनलाल मीना ने बताया कि सुरेश यादव नाम के व्यक्ति की अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। जिस पर मरीज के घरवालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।