rajasthanone Logo
Bharatpur News: राज परिवार में चल रहे विवाद को लेकर आज सर्व समाज के लोगों ने भरतपुर एसपी दिगंत आनंद से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि राज परिवार के सदस्य कुंवर अनिरुद्ध सिंह ने भरतपुर रियासत का झंडा उतार दिया है।

Bharatpur News: राज परिवार का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। राज परिवार में चल रहे विवाद को लेकर आज सर्व समाज के लोगों ने भरतपुर एसपी दिगंत आनंद से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि राज परिवार के सदस्य कुंवर अनिरुद्ध सिंह ने भरतपुर रियासत का झंडा उतार दिया है। जिसे सर्व समाज अपना अपमान मान रहा है।

पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई

आरएलडी जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार ने बताया है कि महाराजा विश्वेंद्र सिंह द्वारा पूर्व में कुंवर अनिरुद्ध एवं महारानी दिव्या सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर रखा है लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके साथ ही अब कुंवर अनिरुद्ध सिंह द्वारा भरतपुर रियासत का झंडा उतार दिया गया है। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी बयान बाजी कर रहे हैं। इसलिए सर्व समाज ने एसपी से मुलाकात कर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Tips For Farmers: जयपुर के इस किसान ने खेती और पशुपालन में किया नवाचार, पशुओं के लिए साल भर रहता है हरा भरा चारा

कार्रवाई नहीं करने से जनता में भी रोष व्याप्त

सर्व समाज के लोगों ने बताया कि महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने एक वर्ष पूर्व एक मामला दर्ज करवाया था। जिसमें उन्होंने महारानी दिव्या सिंह एवं बेटे को अनुरोध के खिलाफ पूरे जीवन की कमाई व भविष्य निधि को धोखाधड़ी से हड़पने का उल्लेख किया। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से मुलजमानों के हौसले बुलंद हैं। जिसकी वजह से वह बार-बार कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं और महाराजा विश्वेंद्र सिंह को मानसिक परेशानी दे रहे हैं। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से जनता में भी रोष व्याप्त है। इसीलिए उन्होंने एसपी दिगंत आनंद से दोनों मामलों में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

5379487