Namo Bharat Train: दिल्ली और राजस्थान के बीच क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल अब दिल्ली के सराय काले खां से राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। यह ट्रेन गुरुग्राम के प्रमुख नोड्स से होकर गुजरेगी ‌। आईए जानते हैं पूरी जानकारी। 

क्या होगा नया रूट 

सबसे पहले तो आपको बता दे की रूट के लिए संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पूरी हो चुकी है और इसे स्वीकृति के लिए हरियाणा सरकार को सौंप दिया गया है। दरअसल इससे पहले ट्रेन को दिल्ली से सराय रोहिल्ला से शुरू करके कपासहेडा सीमा के जरिए गुरुग्राम में प्रवेश करवाना था। लेकिन अब इस रूट में संशोधन किया गया है। संशोधित रूट के अनुसार शुरुआती बिंदु सराय रोहिल्ला ही रहेगा लेकिन अब संरेख में दिल्ली में आईएनए, मुनिरका और एयरोसिटी शामिल है। 
यह सभी साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और गुरुग्राम में मानेसर में प्रवेश करने से पहले हैं। इन रास्तों के जरिए ट्रेन पचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा, बावल और रेवाड़ी से होते हुए राजस्थान के नीमराना तक पहुंचेगी।इस परियोजना के अंतर्गत 105 किलोमीटर का क्षेत्र शामिल है और इसकी अनुमानित लागत 35,743 करोड रुपए मानी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह ट्रेन 2031 तक शुरू हो जाएगी।

गुरुग्राम में बनेंगे 17 स्टेशन 

आपको बता दे की गुरुग्राम में नियोजित कल 17 स्टेशनों में से आठ भूमिगत होंगे। इन स्टेशनों में साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर शामिल है।  इसी के साथ दिल्ली में आईएनए, मुंद्रिका और एयरोसिटी में तीन भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे। बाकी जितने भी स्टेशन है वह सभी एलिवेटेड होंगे। इन एलिवेटेड स्टेशनों की लंबाई 140 मीटर होगी और भूमिगत स्टेशन 190 मीटर के होंगे। 
इस परियोजना को शुरू करने के लिए 197 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। इन 197 हेक्टेयर भूमि में 30 एकड़ निजी भूमि होगी और 56 हैकटेयर अस्थाई भूमि शामिल है। सिर्फ गुरुग्राम को ही 22.64 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 7.47 एकड़ निजी भूमि की जरूरत होगी। निजी भूमि के अधिग्रहण के लिए लगभग 500 करोड रुपए का खर्चा हो सकता है।

ये भी पढ़ें...Date Cultivation: खजूर की खेती के लिए मशहूर है राजस्थान का यह जिला, मुस्लिम देशों से आती है भारी डिमांड