rajasthanone Logo
Rajasthan Railway Updates: विभाग की तरफ से एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है, जिसमें अब रेलवे कर्मचारी बिना अपना मंडल बदले दूसरे विभाग में जा सकेंगे।

Rajasthan Railway Updates: राजस्थान में रेलवे विभाग के द्वारा लगातार रेल कर्मचारियों को लेकर अपडेट जारी किए जा रहे हैं। विभाग के द्वारा कर्मचारियों को राहत प्रदान किए जाने को लेकर विशेष पहल की जा रही है। इन पहल से कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मंडल में बदल सकेंगे विभाग कर्मचारी

राजस्थान में रेलवे विभाग ने कर्मचारियों को राहत की खबर प्रदान की है, जिसमें अब रेल के कर्मचारी एक मडंल या ऑफिस में रहने बावजूद भी अन्य विभागों में जा पाएंगे। रेलवे विभाग के द्वारा किए गए इस बदलाव का फायदा कर्मचारियों उठा रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक लाभ तकनीकी शिक्षा के बाद गैर तकनीकी पदों पर कार्य करने वाले कर्मचारी उठा पाएगें। 

2010 की पहल में कर्मचारियों के म्यूचुअल ट्रांसफर

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने 2018 जुलाई के महीने में एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें लेवल-1 में अलग-अलग कैटेगरी के कर्मचारियों को म्यूचल आधार पर ट्रांसफर की अनुमति दी थी। वहीं पहले ये सुविधा केवल समान श्रेणी के कर्मचारियों को ही प्रदान की गई थी। रेलवे विभाग ने आदेश जारी किया था, जिसमें अलग- अलग श्रेणी के समान कर्मचारियों को ही अनुमति दी जा रही थी। 2018 के आदेश के अलग-अलग श्रेणी में एक ही ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों के म्यूचुअल ट्रांसफर पर भी लागू होंगे। 

जानें किन विभागों को अधिक लाभ

उत्तर पश्चिम रेलवे में जयपुर के चारों मंडलों के साथ तीनों कारखानों के इंजीनियरिंग, एसएंडटी, ट्रैफिक, अकाउंट्स, स्टोर, मेडिकल विभाग और इलेक्ट्रिक को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे के द्वारा की गई इस पहल का सबसे अधिक लाभ इन विभागों के कर्मचारियों को मिलेगा। बता दें कि कर्मचारियों को राहत प्रदान किए जाने की इस पहल को रेल कर्मचारियों के द्वारा एआईआरएफ के साथ एंप्लाइज यूनियन की सबसे बड़ी जीत बतायी है।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Railway Updates: राखी पर बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानें कब होंगी संचालित 

 

5379487