Rajasthan Road Accident: इंदौर से कोटा आ रही नवरंग ट्रेवल्स बस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रास्ते में बसे में आग लग गई। वहीं बस पर काबू कर बस को चलाया गया, तो फिर कुछ देर बाद ब्रेक फैल हो गए। ऐसे में यात्रियों को बस को धक्का लगाना पड़ा। वहीं बार-बार तकनीकी खराबी की वजह से 33 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। आपको बता दें कि यह घटना रामगंज मंडी के चेचट इलाके की है। बस में सवार यात्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि मंडाला टोल टैक्स पहुंचते ही बस के अंदर से प्लास्टिक जलने की बदबू आने लगी। जिसकी सूचना ड्राइवर को दी गई। इसके बाद बस को रोका और नीचे उतरते ही देखा कि पीछे की दोनों तरफ टायरों के बीच भयानकर धुआं निकल रहा है और वहां आग जैसे स्थिति बन चुकी थी।

बोनट खोलते ही चिंगारी निकलने लगी

ड्राइवर और स्टाफ ने मिलकर पानी डाला और आग बुझाई गई। तब तक यात्रियों में दहशत फैल चुकी थी। वहीं आगे जहां आगे चलकर ड्राइवर ने बोनट खोला तो चिंगारियां निकलने लगी। जिससे एक बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ने लगी। वहीं कोहरे के कारण से हालात और भी बुरे हो रहे थे। यात्री काफी डरे और सहमे हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में यात्री अपना सामान लेकर सड़क पर आ गए। वहीं बताया गया कि ऐसे में ट्रेवल के हेड को फोन किया गया लेकिन उसने कोई भी जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में यात्रियों को जब कोई और रास्ता नहीं मिला तो मजबूरी में उन्हे उसी बस में बैठना पड़ा और थोड़ी दूर के बाद फिर से बस के ब्रेक फेल हो गए।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं

ऐसे में ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस को ठीक किया। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं। ऐसे में नवरंग ट्रेवल्स के मैनेजर तनवीर ने आग लगने से इनकार करते हुए कहा कि बस में केवल प्रेशर पाइप फटने से धुआं निकल रहा था। वहीं कोटा के आरटीओ मनीष शर्मा ने बताया कि फिलहाल अभी इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं मिली है। आगे मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।