Muhana Mandi Rates:  मानसून के मौसम के दौरान एक बार फिर से राजस्थान में सब्जियों की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। राज्य की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना मंडी में कुछ सब्जियों के दाम गिरे तो कुछ के महंगे भी हो गए। भिंडी, अरबी, बैंगन, लौकी और कद्दू की कीमतों में गिरावट देखने को मिली और इसी के साथ हरी मिर्च, ग्वार फली और टिंडे महंगे हो गए हैं। इसी के साथ टमाटर की कीमतें स्थिर ही रही। 

मुहाना मंडी में कीमतों का मिला जुला रुख

 थोक बाजार में भिंडी, कद्दू और लौकी जैसी सब्जियां काफी कम दामों पर मिली। लौकी की कीमत मात्र 8 से 12 रुपए प्रति किलो, कद्दू 7 से 10 रुपए किलो रहा। इसी के साथ भिंडी भी मात्र 14 से 20 रुपए किलो के बीच रही। अरबी की भी कीमत 18 से 22 रुपए किलो रही। इतना ही नहीं बल्कि बैगन भी 15-30 रुपए के बीच रहे। 

लेकिन इसी बीच मिर्च और ग्वार जैसी हरी सब्जियों के दाम में उछाल देखने को मिला। सामान्य हरी मिर्च की कीमत 50 से 55 रुपए किलो रही, जबकि अच्छी क्वालिटी की मिर्च 65 रुपए किलो तक पहुंच गई। इसी के साथ ग्वार फली की कीमत भी 80 से 90 रुपए प्रति किलो के बीच रही। आपको बता दें कि टिंडों की भी मांग अच्छी रही और यह भी 45 से 90 रुपए प्रति किलो के बीच पहुंच चुके हैं।

आलू,प्याज और लहसुन की कीमतों में नरमी 

इसी के साथ आलू-प्याज बाजार में भी स्थिरता देखने को मिली। आलू ₹6- ₹12 के बीच दर्ज किए गए और किसी के साथ स्थानीय प्याज भी  ₹9- ₹12 के बीच उपलब्ध रही। अगर मध्य प्रदेश के प्याज के बात करें तो उसकी कीमत 12 से 16 रुपए के बीच रही और नासिक के प्याज की कीमत 17 से 20 रुपए  के बीच रही।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Mustard Rates: राज्य की विभिन्न मंडियों में सरसों के भाव में हो रहा उतार-चढ़ाव, जानिए ताजा रेट