Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में नौतपा की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही राज्य में मौसम की स्थिति में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिस ओर राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है वहीं कुछ जगह पर भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज हवाएं देखने को मिल रही हैं। अचानक से बदले मौसम की वजह से जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है।

अचानक बदले मौसम ने मचाई अफरा तफरी 

शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में अचानक से ओले पड़ने शुरू हो गए और इसी के साथ तेज हवाएं और भारी बारिश भी हुई। इन सब चीजों का असर श्रीगंगानगर, जोधपुर और सीकर में काफी ज्यादा देखने को मिला। यहां तक की श्रीगंगानगर में तो आंधी ने पेड़ों तक को उखाड़ दिया और बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचाया जिससे कई दुर्घटनाएं हुई। दुखद यह रहा कि जिले में गिरे पेड़ों के नीचे छह लोग दब गए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बिजली के खंभों के गिरने की वजह से कई जगह शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। 

इसी के साथ जोधपुर और सीकर में भी ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज बारिश हुई। अचानक हुई बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। 

पश्चिमी राजस्थान में लू के लिए रेड अलर्ट जारी 

जिस ओर कई इलाकों में तूफानी बारिश हुई वहीं अन्य इलाकों में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाएं। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा रविवार को तीन जिलों में भीषण लू के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ मौसम विज्ञान केंद्र ने 6 और जिलों में लू की चेतावनी दी है। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू और फलोदी जैसे जिलों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। बाड़मेर में तो तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया था जो राजस्थान का सबसे गर्म स्थान रहा।

 जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा और अन्य मौसम विशेषज्ञों ने यह चेतावनी दे दी है कि अगले तीन दिनों तक लू का प्रकोप जारी रहेगा। यहां तक की कुछ स्थानों पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार भी पहुंच सकता है। 

राजस्थान में जल्द आएगा मानसून 

हालांकि गर्मी राजस्थान में चरम सीमा पर है लेकिन इसी के बीच एक उम्मीद की किरण भी जागी है। दरअसल मानसून जो आमतौर पर 25 जून के आसपास राज्य में प्रवेश करता है इस साल 5 दिन पहले यानी कि लगभग 20 जून के आसपास ही राज्य में प्रवेश कर सकता है। देश के बाकी हिस्सों में मानसून के 8 दिन आगे बढ़ने से राजस्थान में समय पर बारिश आने की उम्मीद है। 

पूर्वी राजस्थान में आंधी तूफान की संभावना 

जहां पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर जयपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर जैसे पूर्वी जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक आंधी तूफान और बारिश होने की काफी संभावनाएं हैं। लेकिन आमजन को सचेत किया जाता है कि भारी बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम, बिजली कटौती और संपत्ति को नुकसान जैसी दिक्कतें भी आ सकती है।

इसे भी पढ़े:-  राजस्थान की मशहूर लोक गायिका बतूल बेगम संगीत के जरिए देती हैं एकता का संदेश, जानें गीत से पद्मश्री तक का सफर