Jaipur Murder Case: जयपुर में महिला की हत्या के मामले में पुलिस पूछताछ के बाद चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने धोखा मिलने और शादी से इनकार करने की वजह से गुस्से में आकर प्रेमिका का गला दबाकर उसकी जान ले ली। एसएचओ मालपुरा गेट उदयभान यादव ने बताया कि आरोपी हिमांशु सोलंकी उर्फ अंशु मदरामपूरा सांगानेर हाल श्रीनाथ नगर कॉलोनी भांकरोटा का रहने वाला है। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बाइक राइडिंग का काम करता है।

दोनों एक ही कंपनी में जॉब करते थे

हिमांशु ने 5 जनवरी को अपनी प्रेमिका की हत्या की थी। पूछताछ में सामने आया कि दोनों एक ही कंपनी में जॉब करते थे। जहां दोनों की बातचीत शुरू हुई। प्रेमिका पहले से ही शादीशुदा थी और हिमांशु के साथ पिछले 3 साल से अवैध संबंध में थी। वहीं हिमांशु ने बताया कि प्रेमिका नीतू ने उससे शादी का वादा किया था। पिछले काफी समय से वह अपनी प्रेमिका पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। वहीं 5 जनवरी को सुबह नीतू का पति कंपनी में जॉब करने चला गया। जिसके बाद दोपहर को उसकी पत्नी भी जॉब पर चली गई। देर शाम को वह काम से वापस घर आ गई थी। आरोपी हिमांशु नीतू से मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंच गया। जहां जाकर उसने नीतू से शादी की बात कही। नीतू ने शादी के लिए साफ इनकार कर दिया।

हिमांशु शव को फर्श पर छोड़कर भाग गया

प्यार में धोखा मिलने पर गुस्से में हिमांशु ने मफलर से नीतू का गला दबाकर उसे हमेशा के लिए सुला दिया। वहीं हत्या करने की बाद हिमांशु शव को फर्श पर छोड़कर भाग गया। पति के घर लौटने के बाद नीतू को फर्श पर पड़ा देख उसके होश उड़ गए। उसके बाद पति नीतू को एसएमएस अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टर द्वारा नीतू को मृत घोषित कर दिया गया। पति ने ही पुलिस को हिमांशु पर शक होने के बारे में बताया था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।