Life Ending Incident: यह तो हम सभी जानते हैं कि शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है। वहीं कई बार यह आदत इंसान की जान को भी जोखिम में डाल देती है। ऐसी ही एक खबर अलवर शहर के सैयद खेड़ली गांव से आई है। जहां नशे की लत में एक इंसान ने अपनी जिंदगी को खतरे में डाल लिया। शराब के नशे में राजू जाटव नाम के शख्स ने ट्रांसफार्मर को पकड़ लिया।
ट्रांसफार्मर पकड़ने के बाद शख्स बुरी तरीके से घायल हो गया है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल युवक की पत्नी का कहना है कि इससे पहले भी राजू 10 बार अपनी जान को खत्म करने की कोशिश कर चुका है।
शराब पीकर पत्नी के साथ करता है मारपीट
राजू जाटव की पत्नी धनबाई बेलदारी करके अपना परिवार चलाती है। पत्नी का कहना है कि राजू शराब पी कर अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। मना करने के बावजूद राजू शराब पीना नहीं छोड़ता है और वह बहुत ज्यादा ही शराब पीता है। वे नाई का काम करता है।
यह भी पढ़ें- Pasta Water Problem: पहलवानों का एक ऐसा गांव जो पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा
बिजली के तारों को भी पकड़ चुका है राजू
आगे पत्नी ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार फांसी लगाने की कोशिश कर चुका है और एक बार जहर भी खा चुका है।
आगे पत्नी ने बताया कि राजू के कई बार एक्सीडेंट होते-होते भी बचे हैं। वहीं दो बार बिजली के तारों को भी पकड़ चुका है, जिसमें वे बुरी तरीके से झुलस गया था। इन सभी हरकतों के कारण परिवार वाले काफी परेशान रहते हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। धनबाई पहले भी पुलिस को शिकायत कर चुकी है सके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला है।