Rajasthan Government: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (एमएए) योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत अब राज्य के नागरिक राज्य के बाहर भी कैशलेस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आउटीबाउंड पोर्टेबिलिटी की सुविधा कल यानी 19 दिसंबर से शुरू होगी। सीएम द्वारा इसकी घोषणा की जाएगी। राजस्थान के लोगों को प्रदेश से बाहर, केवल दो राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक को छोड़कर देश के किसी भी राज्य में सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
राजस्थान के 1800 हॉस्पिटल योजना से जुड़े हुए हैं
एमएए योजना के सभी पात्र लाभार्थी पीएमजी एप्लीकेशन के जरिए से बाहर के सूचीबद्ध अस्पताल से जुड़ जाएंगे, जहां जाकर वहां इलाज करवा सकते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में राजस्थान के 1800 हॉस्पिटल योजना से जुड़े हुए हैं। अब इस एकीकरण का लाभ यह भी होगा कि पीएम जन आरोग्य योजना के संबंध अन्य राज्यों के 31000 और नए अस्पताल जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Hospital News: बीकानेर के PBM हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, कैंसर विंग में मरीज को चढ़ाया गलत ब्लड
आउटकम बाउंड पोर्टेबिलिटी करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान एनएचसीएक्स के जरिए से आउटकम बाउंड पोर्टेबिलिटी करने वाला पहला राज्य बन चुका है। सिस्टम को लागू करने के लिए सरकार ने इसके सभी प्रकार के परीक्षण पूरे कर लिए हैं। इसके सभी प्रकार के त्रुटियों को भी दूर कर लिया गया है। ऐसे में सरकार का दावा है कि इस पहल से राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी और जरूरतमंद मरीजों को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा।