Teacher Misconduct In College: जयपुर के एक सरकारी कॉलेज के लेक्चरर की काली करतूत का भांडा उसकी पत्नी ने ही फोड़ दिया है। वहीं पत्नी ने खुलासा किया की लेक्चरर छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करता था। मामले की शिकायत शिक्षा विभाग को की थी। पत्नी की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी लेक्चर को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है। जयपुर के स्कूल के लेक्चर पर छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
डॉक्यूमेंट और मोबाइल से हुआ खुलासा
पत्नी द्वारा शिकायत में बताया गया है कि पति का व्यवहार ठीक नहीं था, जिसके बाद पति के डॉक्यूमेंट और मोबाइल की जांच में पता चला कि वह स्कूल के छात्राओं के साथ यौन शोषण कर रहा है। जिसके बाद पत्नी ने शिक्षा विभाग को पूरे मामले की शिकायत करने का फैसला किया।
इस तरह की घटना टीचर के पद की गरिमा के खिलाफ
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट का कहना है कि इस तरह की घटना टीचर के पद की गरिमा के खिलाफ है और ऐसे विभाग की छवि भी धूमिल होती है। वहीं इस मामले की पूरी तरह जांच करवाई जाएगी। शिक्षक के सस्पेंशन के वक्त पोस्टिंग मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शाहबाद बार में रहेगी।
यह भी पढ़ें- Deeg News: सिकरोरी में 3 मकानों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक महिला सहित 4 जने हुए घायल
छात्राओं और टीचर से की जा रही है पूछताछ
आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षक की पोस्टिंग भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में थी। जहां उसे डेपुटेशन पर जयपुर में लगाया गया था। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा लेक्चरर की जयपुर के विद्याधर नगर के साथ अब तक जहां-जहां पोस्टिंग हुई है वहां के छात्रों और टीचर पूछताछ की जा रहा है। वहां के छात्राओं और टीचर से जानकारी हासिल की जा रही है।