rajasthanone Logo
Deeg News: डीग जिले के गांव सिकरोरी में तीन मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोग घायल हो गए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Deeg News: डीग जिले के गांव सिकरोरी में बीती रात को 3:15 बजे तीन मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई। मुकट बिहारी और बल्देव शर्मा के मकान पर गिरी बिजली से पट्टियां टूट गई। जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। 

आवाज इतनी तेज थी कि कुछ सुनना या देखना मुश्किल था

कुंजबिहारी ने बताया है कि हादसे के समय पत्नि तारा देवी (46) और बेटा रोहित (17) और बेटी दिव्या उसी मकान में  सो रहे थे। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि कुछ सुनना या देखना मुश्किल था। बिजली गिरने के कारण छतों की पट्टियां टूट कर पत्नि के ऊपर गिर गई। जिससे उसके पैर में फैक्चर आया है और बेटा और बेटी के मामूली चोटें आई है। 

यह भी पढ़ें- Accountants Association Deeg: एकाउंटेंट्स एसोसिएशन डीग के तरुण सिंह बने जिलाध्यक्ष, 9 मतों से हुए विजयी

बिजली का सामान पूरी तरह से जल गया

वहीं बल्देव शर्मा ने बताया है कि उसका बेटा संजय ऊपर कमरे में सो रहा था। आकाशीय बिजली गिरने से उस कमरे की पट्टियां टूट कर गिर गई। गनीमत रही की पट्टियां और मलवा उसके ऊपर नहीं गिरा। हालांकि संजय को मामूली चोटें आई है। वहीं देवकीनंदन के घर की बिजली का सामान और बिजली के तार पूरी तरह से जल गए।

5379487