Banswara News: बांसवाड़ा में एक महिला को सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जहां नहर में कूद रही महिला को लेडी कांस्टेबल की समझदारी और हिम्मत के चलते बचा लिया गया है। आत्महत्या कर रही महिला ने कांस्टेबल को कसकर पकड़ लिया था और अपने साथ कांस्टेबल को भी नहर में खींचती रही। ऐसे में फिर भी कांस्टेबल ने हिम्मत नहीं हारी और वह लगातार महिला को बचाने की कोशिश करती रही। कड़ी कोशिश करने के बाद कांस्टेबल ने महिला को काबू में कर नहर के किनारे लेकर आई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

महिला को बचाकर बाहर लाया गया

आपको बता दें कि यह मामला बारी सियातलाई गांव का है। वहीं एसएचओ बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि महिला के नहर में कूदने की जानकारी मिली थी। वहीं सूचना मिलने पर तुरंत थाने से टीम भेजी। कालिका टीम की महिला कांस्टेबल गंगा डामोर और थाने से कांस्टेबल दीपक लगाना शामिल थे। वहीं कांस्टेबल गंगा डामोर ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद महिला को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन महिला मान नहीं रही थी। जिसकी वजह से उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगानी पड़ी। जिसके बाद महिला को बचाकर बाहर लाया गया। 

कांस्टेबल ने नहर में छलांग लगाई

कांस्टेबल दीपक लगाना का कहना है कि कांस्टेबल ने महिला को काफी समझाया, लेकिन महिला बाहर आने को राजी नहीं हो रही थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद कांस्टेबल को महिला पानी में खींचने लगी। जिसके बाद कांस्टेबवृलल ने जैसे-जैसे महिला को खींचकर बाहर की तरफ किया। इसके बाद महिला को पकड़ कर दोनों तरफ से बाहर खींच लिया गया फिलहाल महिला सुरक्षित है।