rajasthanone Logo
Krishi Mandi: राजस्थान में तेज बारिश की वजह सरसों और चना के बाजारों में तेजी देखने कोे मिलेगी। तो आइए इस खबर में सरसों, चना से लेकर अन्य खाद्य पदार्थों की नई रेट जानते हैं।

Krishi Mandi: आने वाले समय में सरसों और चना के बाजारों में उछाल देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि राजस्थान समेत अन्य राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से सरसों की बुआई में देरी हो सकती है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में बारिश ज्यादा हो सकती है, जिसके वजह से सरसों की बुवाई प्रभावित हो सकती है।  

मंडी व्यापारी गजानंद गुप्ता ने बताया कि सितंबर में हुई बारिश से फसलों की बुवाई और खेतों में कटी हुई फसलों पर असर पड़ रहा है। इससे जिंसों के दाम बढ़ने की संभावना है। बारिश के कारण सरसों की बुवाई प्रभावित हुई है। इससे सरसों की मांग बढ़ गई है।

मंडियों में बढ़ रहे हैं चने का भाव

चने की मांग भी बढ़ने लगी है। मंडी में चना बहुत कम आ रहा है। इससे दामों में तेजी की संभावना बढ़ रही है। बारिश के कारण बाजरे की फसल प्रभावित हुई है। इससे बाजरे की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। मंडी में आने वाला नई फसल का बाजरा पूरी गुणवत्ता का नहीं है। इसलिए अच्छी गुणवत्ता वाले बाजरे की मांग के कारण तेजी आएगी।

इस बीच, बुधवार को कृषि उपज मंडी में चना, सरसों और बाजरे के दामों में तेजी रही। अन्य जिंसों के दाम स्थिर रहे। अन्य जिलों के दाम स्थिर रहे।

इस प्रकार रहे मंडी में जिंसों के भाव प्रति क्विंटल

गेहूं - 2575 से 2700 रुपए 
जौ - 2200 से 2350 रुपए
बाजरा 1800 से 2300 रुपए
चना 5700 से 5875 रुपए
सरसों - 6600 से 7100 रुपए
ग्वार - 4000 से 4700 रुपए।

यह भी पढ़ें- Cyber Crime: डीग में साइबर ठगो ने एक मजदूर को बनाया शिकार, ठगे 90 हजार रुपए 

5379487