rajasthanone Logo
Rajasthan Greenfield Airport: राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोटा बूंदी क्षेत्र में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दे दी है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Greenfield Airport: राजस्थान के विमानन और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोटा बूंदी क्षेत्र में एक ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की लागत 1507 करोड़ रुपए आएगी। इसके बाद हाडोती क्षेत्र में हवाई संपर्क बदलने के साथ-साथ पर्यटन, शिक्षा और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। 

शंभूपुरा गांव के पास हवाई अड्डा 

यह हवाई अड्डा कोटा से मात्र 15 किलोमीटर और बूंदी से 20 किलोमीटर की दूरी पर शंभूपुरा गांव में विकसित किया जाएगा। अब क्योंकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग 52 और कोटा देवली बाईपास के निकट बनाया जाएगा तो इस वजह से पूरे क्षेत्र के यात्रियों के लिए यहां तक पहुंच आसान हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राजस्थान में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे, कोटा बूंदी हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दे दी है। इसका टर्मिनल भवन 20 हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ होगा और साथ ही इसका रनवे 32 मीटर लंबा होगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह परियोजना 2 साल के अंदर पूरी हो जाएगी। यह सालाना 20 लाख यात्रियों को संभाल पाएगी। 

कोटा के शिक्षा केंद्र और बूंदी के पर्यटन को बढ़ावा 

भारत के सबसे बड़े कोचिंग केंद्र और उभरते हुए औद्योगिक केंद्र के रूप में जाना जाने वाला कोटा अब बेहतर हवाई संपर्क का आनंद ले पाएगा। इस नए हवाई अड्डे की वजह से हर साल शहर आने वाले लाखों छात्रों और अभिभावकों को काफी ज्यादा फायदा होगा। इतना ही नहीं बल्कि बूंदी जो अपने महलों, बावड़ियों और लघु कला के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, में भी अब पर्यटन के नए रास्ते खुलेंगे। 

एएआई के साथ समझौते ने मार्ग प्रशस्त किया 

इस निर्णय को राजस्थान सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच एक समझौते के बाद लिया गया है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के साथ ही जल्द ही आधारभूत कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि 2 साल के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। 

रणनीतिक महत्व 

एक बार चालू हो जाने पर यह हवाई अड्डा राजस्थान में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करेगा। इसी के साथ पर्यटकों, छात्रों और उद्योगों के लिए आधुनिक प्रवेश के द्वारा भी खुलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि द्वितीय श्रेणी के शहरों में विमान अवसंरचना के विस्तार के सरकार के व्यापक दृष्टिकोण को भी समर्थन मिलेगा।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Development: राज्य में हो रहा लगातार विकास, बनेगा एक और सिक्स लेन रोड, जानें क्या होगा रूट

 

5379487