rajasthanone Logo
Jodhpur GST Raid: राजस्थान के जोधपुर में DGGI ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि शहार के बड़े और मशहूर कारोबारी समूह सिंघवी टेंट हाउस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Rajasthan News: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम ने जोधपुर के जाने-माने बिजनेस ग्रुप सिंघवी टेंट हाउस के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया है। मंगलवार सुबह, जब शहर जाग ही रहा था, DGGI की टीमों ने एक साथ सिंघवी टेंट हाउस से जुड़ी आठ जगहों पर छापा मारा। ये छापे सिर्फ ऑफिस तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि इनमें प्रतिष्ठान, ऑफिस, आलीशान घर और फार्महाउस भी शामिल थे।

जांच के दायरे में आईं फर्में

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर GST चोरी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद की गई। सिंघवी ग्रुप से जुड़ी फर्में जांच के दायरे में आ गई हैं। इनमें ऑर्गेनाइजेशन हाउस, श्री लवली टेंट हाउस (रमेश सिंघवी), श्री अक्षिता टेंट हाउस, सुनीता टेंट हाउस और अक्षत दीप टेंट हाउस के ऑफिस शामिल हैं।

कार्रवाई क्यों?

शुरुआती जानकारी के अनुसार, विभाग को लंबे समय से इन प्रतिष्ठानों द्वारा करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और हेराफेरी की शिकायतें मिल रही थीं। टीम फिलहाल दस्तावेजों, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव और कच्चे बिलों की गहन जांच कर रही है।

शहर के व्यापारियों में दहशत

जोधपुर में इतने बड़े टेंट बिजनेस पर, खासकर शादी के सीजन में, छापे से पूरे कारोबारी समुदाय में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि इस जांच से करोड़ों रुपये के अघोषित लेन-देन का खुलासा हो सकता है।

अधिकारी ने क्या कहा?

DGGI अधिकारी भागीरथ मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने जांच के बाद छापा मारा है। उन्होंने बताया कि यह उनके रूटीन ऑपरेशन का हिस्सा है। वे फिलहाल फाइलों की जांच कर रहे हैं, और जांच पूरी होने के बाद जानकारी साझा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News : राजस्थान में शिक्षक सम्मान की नई पहल, 75 अवार्डी टीचर्स को रोडवेज में फ्री सफर

5379487