School Building Collapse: झालावाड़ जिले के मनोहर थाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां स्कूल की दीवार ढहने से 5 बच्चों की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 8 बजे हुई है और इसमें 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
शिक्षकों और ग्रामीणों द्वारा बचाव अभियान
इमारत के ढहते ही स्कूल परिसर में अफरा तफरी मच गई। शिक्षक और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उनकी मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। अब जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। इस हादसे के बाद अफरा तफरी के माहौल के बीच बच्चों की किताबें, बैग और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।
कक्षा 7 के थे बच्चे
गांव वालों के मुताबिक मलबे में दबे सभी बच्चे कक्षा 7 के थे। घायल बच्चों को मनोहर थाना अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टर ने पुष्टि की है कि अब तक 35 बच्चों को अस्पताल लाया गया है जिनमें से गंभीर रूप से 11 बच्चें घायल है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री का आया बयान
इस हादसे के बाद शिक्षा मंत्री ने अपना दुख जताया है। मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस हादसे की जांच कराई जाएगी और इसी के साथ सभी घायल बच्चों का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अशोक गहलोत ने भी दुख जताते हुए कहा कि मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों को स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan Education: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नहीं जाना होगा शहरों में, ग्राम पंचायतों में खुलेगी ई लाइब्रेरी