Jaipur water supply: जयपुर शहर के कई इलाकों में 22 दिसंबर को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। बीसलपुर–जयपुर पेयजल परियोजना से जुड़े बालावाला पंपिंग स्टेशन पर बिजली शटडाउन के चलते यह व्यवस्था प्रभावित होगी। जलदाय विभाग के अनुसार इस दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक (3 घंटे) बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिसके कारण बालावाला पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की शटडाउन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक रहेगा इस दौरान बलावल बाल वाला पंपिंग स्टेशन से सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी 23 दिसंबर को से जयपुर शहर की समस्त पेयजल आपूर्ति सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी
अधिशाषी अभियंता परियोजना वृत्त (शहर) सुधीर वर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा 132 केवी जीएसएस पर वार्षिक मरम्मत का काम चल रहा है। इस वजह से ही शटडाउन किया जा रहा है।
इन शहरों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
प्रताप नगर, सांगानेर, सीतापुरा, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, ज्योति नगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टैंड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैंपस, झोटवाड़ा, वीकेआई (विद्याधर नगर), मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाड़ी, बनीपार्क, अम्बाबाड़ी, जगतपुरा, खो-नागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर, पृथ्वीराज नगर, जी-डब्ल्यूडी परियोजना क्षेत्र एवं गोविंद नगर
यह भी पढ़ें-
ऐसे में लोगों को सलाह है कि वह शटडाउन से पहले आवश्यकता अनुसार पानी को स्टोर कर लें ताकि वह परेशानी से खुद को बचा सके