Jaipur Airport News: जयपुर से दिल्ली जाने वाले हवाई यात्रियों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि रिपब्लिक डे समारोह और सुरक्षा की वजह से आज से 26 जनवरी तक जयपुर–दिल्ली की दो फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। वहीं कैंसिल होने वाली फ्लाइट में 1 एयर इंडिया और 1 इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शामिल हैं। आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो की सुबह 11:35 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट6E-130 26 जनवरी तक रद्द रहेगी। यह संचालन करण की वजह से कैंसिल कर दी गई है।

गणतंत्र दिवस की वजह से रद्द की गई है

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस वहीं एयर इंडिया की दोपहर 1:30 फ्लाइट 6E- 1844 भी 26 जनवरी तक नहीं उड़ेगी। यह दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम गणतंत्र दिवस की वजह से रद्द की गई है। ऐसे में इनसाइड के दर्द हो जाने से दिल दिल्ली जाने वाली यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वही एयरलाइंस द्वारा यात्रियों को रिफंड और वैकल्पिक फ्लाइट्स का विकल्प दे दिया गया है ऐसे में एयरपोर्ट पर ऐसे में एयरपोर्ट प्रबंधन नहीं यात्रियों को सलाह दी है कि वह एयरपोर्ट आने से पहले एक पहले एक बार अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें। वहीं फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए यात्री वेबसाइट या कस्टमर केयर द्वारा पता कर सकते हैं।

जयपुर से दिल्ली के लिए हर रोज 10 फ्लाइट उड़ती हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जयपुर से दिल्ली के लिए हर रोज 10 फ्लाइट उड़ती हैं। ऐसे में फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है। ऐसे में यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके। 26 जनवरी के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है और तब नियमित उड़ान सेवाएं फिर से बहाल हो सकती हैं।