SMS Medical College: अक्सर हमें देखने को मिलता है कि जब भी किसी कॉलेज में सेशन की शुरुआत होती है, तो सीनियर छात्र जूनियर छात्र की रैगिंग लेते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई है, इसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने अगले 45 दिनों के लिए 10 अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं, जिसका काम रैगिंग को रोकना होगा।

जगह-जगह प्रोफेसर भी रखेंगे ध्यान

 इसके साथ ही इसका भी ध्यान रखा गया है कि सीनियर छात्रों की छुट्टी करने और प्रमुख जगह डॉक्टर एवं सादी वर्दी में पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी। यह निर्णय एंटी रैगिंग कमेटी की मीटिंग में नेशनल मेडिकल कमिशन नई दिल्ली और यूजीसी के नए दिशा निर्देश में लिए गए हैं।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने इसको लेकर कहा कि एंटी रैगिंग कमेटी के गठन के अलावा कॉलेज में स्क्वाड भी तैनात किए गए हैं, जो कि रैगिंग ना हो इसका पूरा ध्यान रखेगी। 

टोल फ्री नंबर जारी

जब पीरियड खाली होता है उसमें शिक्षक भी अलग-अलग ब्लॉक में जाकर नजर रखेंगे। इसके लिए 2 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर रैगिंग होने पर शिकायत दी जा सकेगीम इसके लिए एसएमएस कॉलेज द्वारा जो टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, वह है 18001806020, इसके अलावा यूजीसी द्वारा जो टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं वह

है 1801805522।