Jaipur News : जयपुर में आपात स्थिति के समय पुलिस से संपर्क करना कई लोगों के लिए मुश्किल बनता जा रहा है। शहर के कई पुलिस थानों के फोन नंबर या तो बंद मिलते हैं या लंबे समय तक कॉल लगने पर भी कोई जवाब नहीं आता। ऐसे हालात में जब किसी को तुरंत मदद की जरूरत होती है, तो लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जयपुर के कई इलाकों में थानों की लैंडलाइन सेवाएं ठीक से काम नहीं कर रही हैं। चोरी, झगड़े या अन्य जरूरी मामलों में थाने को सूचना देने के लिए बार-बार फोन मिलाने के बावजूद बात नहीं हो पाती है।
तकनीकी खामियां या प्रशासनिक लापरवाही
आपको बता दें कि शहर के कई थानों की लैंडलाइन सही से काम नहीं कर पा रहे हैं। कहीं तकनीकी कारण से लैंडलाइन बंद है तो कहीं बिल जमाना होने के कारण बंद पड़ी है। थाने में तो है यह स्थिति काफी लंबे समय से यानी कि महीनों से बनी पड़ी है। मजबूरी में आसपास के लोग कंट्रोल रूम या फिर अन्य हेल्पलाइन नंबर को डायल कर रहे हैं।
देरी से मिल रही सूचना, पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर पड़ रहा असर
इसका असर पुलिस के रिस्पांस टाइम पर भी साफ नजर आता है। कोई ऐसी छोटी घटनाएं होती है जो समय पर सूचित किए जाने से तुरंत उसका निपटारा हो सकता था। लेकिन वह देर से सूचित हो पाती है जिस कारण से कई बार गंभीर रूप ले लेती है।
ईस्ट जिले में सबसे ज्यादा 12 थानों के नंबर बंद
ईस्ट जिला में टोटल एक किस थाना है जिसमें से 12 थानों के नंबर बंद पड़े हैं। वही वेस्ट जिला की बात करें तो 20 जिला में से आठ थानों के नंबर बंद है। साउथ जिला में भी 16 थानों में से 9 थानों का संपर्क टूट पड़ा है। जबकि नॉर्थ जिला में भी यही कंडीशन है 15 थाने में से 8 थानों के लैंडलाइन खराब पड़े हैं।
यह भी पढ़ें...Cognivera Polo Cup 2026: 26 जनवरी को होगा कॉग्निवेरा पोलो कप 2026 का ग्रैंड लॉन्च, विजेता को मिलेगी 7 फीट ऊंची ट्रॉफी