Jaipur Holiday: जयपुर में पतंगबाजी के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर अवकाश घोषित कर दिया गया है। मिली जानकारी के 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन जयपुर शहर और जिले के ग्रामीण अंचलों में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दिन दान-पुण्य के साथ-साथ बड़े स्तर पर पतंगबाजी का उत्सव मनाया जाता है।
मकर संक्रांति के मौके पर जयपुर में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाई जाती हैं और सुबह से लेकर शाम तक पतंगबाजी का माहौल बना रहता है। अवकाश रहने से लोगों को त्योहार मनाने और पारंपरिक गतिविधियों में शामिल होने का भरपूर अवसर मिलेगा।
जिला प्रशासन ने शीतला अष्टमी के अवसर पर की अवकाश की घोषणा
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने शीतला अष्टमी के अवसर पर भी अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही आपको बता दें कि शीतला अष्टमी 11 मार्च को है। इस दिन चाकसू में शीतला माता की डूंगरी के पास लगने वाले प्रसिद्ध मेले के लिए यह छुट्टी घोषित की गई है। शीतला अष्टमी के दिन चाकसू क्षेत्र में बड़ा मेला भरता है, जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ जयपुर जिले और अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में प्रशासन का कहना है कि इन मौके पर छुट्टी होने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।










