Jaipur High Tech City: जयपुर विकास प्राधिकरण ने आखिरकार राज्य की राजधानी में हाइटेक सिटी परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। राजस्थान सरकार ने हाइटेक सिटी की स्थापना की घोषणा की थी लेकिन अब तक उपयुक्त स्थल को चिन्हित नहीं किया गया था। लेकिन अब जेडीए ने हाइटेक सिटी विकास के लिए रूचि पत्र के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही मास्टर प्लान को तैयार करने के लिए जेडीए एक सलाहकार फर्म को नियुक्त करेगा।
भूमि की पहचान और मास्टर प्लान की तैयारी
आपको बता दें कि इस योजना के तहत जेडीए एक सलाहकार फर्म को नियुक्त करेगा। इसके लिए लगभग 8 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। यह फर्म हाइटेक सिटी के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान करने हेतु जेडीए क्षेत्र को समझेगी। इसी के साथ सलाहकार परियोजना का मास्टर प्लान, वित्तीय मॉडल और व्यवहार्यता रिपोर्ट को भी तैयार करेगी। राज्य सरकार द्वारा जेडीए को वर्तमान नियोजन क्षेत्र से बाहर के विकल्प को तलाशने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।
गिफ्ट सिटी और साइबराबाद से प्रेरणा
आपको बता दें कि इस हाइटेक सिटी की परिकल्पना गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टैक सिटी जिसे गिफ्ट सिटी भी कहा जाता है और हैदराबाद स्थित हैदराबाद की तर्ज पर की जा रही है। यह दोनों जगह आईटी और वित्तीय सेवाओं का केंद्र बन चुकी हैं। इसी के साथ जयपुर में प्रस्तावित यह परियोजना अत्याधुनिक आईटी पार्क, फिटनेस केंद्र और वित्तीय प्रबंधन संस्थान से सुसज्जित होगी। इसके बाद वैश्विक कंपनियां आकर्षित होंगी और राजस्थान को डिजिटल और वित्तीय क्षेत्र में एक प्रतिस्पर्धी केंद्र के रूप में स्थापित करेंगी।
रोजगार और आर्थिक विकास की संभावनाएं
अनुमानों के मुताबिक यह हाइटेक सिटी 25 से 30 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी। इसके बाद जयपुर की अर्थव्यवस्था को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए प्रौद्योगिकी, वित्त और संबंधित उद्योगों में करियर के अवसर भी बनेंगे।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Development: राज्य में हो रहा लगातार विकास, बनेगा एक और सिक्स लेन रोड, जानें क्या होगा रूट