Gold Silver Rate Jaipur Sarafa Market : रक्षाबंधन के मौके पर जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में तेजी देखी जा रही है। भाई बहन के इस खास पर्व पर आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है, इसी वजह से बाजारों में रोनक और भीड़ बढ़ गई है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के बढ़ते भाव का असर स्थानीय बाजार पर भी पड़ा है। जिस कारण से सोना और चांदी दोनों के दाम में उछाल आया है। बढ़ते दामों ने गहनों की चमक तो बढ़ाई है लेकिन आम ग्राहकों के जेब पर भी बोझ पड़ा है। रक्षाबंधन के मौके पर खरीदारी करने से पहले आइए जानते हैं आज जयपुर सर्राफा बाजार के ताजा भाव...

रक्षाबंधन पर सोने की चमक बढ़ी

जयपुर सराफा बाजार में आज रक्षाबंधन के मौके पर शुद्ध सोने के भाव में 500 रुपए की बढ़त हुई है। आज शुद्ध सोने का भाव 104000 रुपये प्रति दस ग्राम है। बीते दिन यानी कि कल सर्राफा बाजार में शुद्ध सोने में 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। जेवराती सोने के भाव में भी 500 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज जेवराती सोने का भाव 97000 रुपए प्रति दस ग्राम है।

जयपुर में चांदी हुई महंगी

चांदी के भाव में दिन पर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज चांदी के भाव में 400 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है। आज चांदी का भाव 118000 रुपये प्रति किलो हो गया है।

बजट में गिफ्ट करें अपनी बहनों को सोने चांदी के जेवर

आज रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप अपनी बहन को गिफ्ट देना चाहते हैं तो दिखाना उनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट हो सकता है। अगर बजट में रहकर कोई सोने का गिफ्ट देना चाहते हैं तो उनके लिए नोज पिन सबसे बेहतर साबित होगा। सिल्वर का पायल या फिर सिल्वर का सिक्का उनके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगा।

यह भी पढ़ें...Gold And Silver Price  Jaipur : जयपुर के सर्राफा बाजार में खलबली, सोना चांदी के भाव देख दंग रह जाएंगे