Jaipur Gold Silver Rate: जयपुर के सर्राफा बाजार में वैश्विक बाजार के रुझानों का काफी प्रभाव पड़ा है। गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में काफी वृद्धि देखी गई। मानक सोना ₹400 प्रति 10 ग्राम की तेजी से आगे आया जबकि 22 कैरेट के आभूषण सोने में ₹300 की बढ़ोतरी हुई है। इसी बीच चांदी भी कोई पीछे नहीं रही। चांदी की कीमतों में ₹300 प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। इस उछाल के बाद चांदी अब उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई है। 

वैश्विक रुझानों का पड़ा प्रभाव 

दरअसल बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुझान देखने को मिले। इसके बाद राष्ट्रीय कीमतों में भी उछाल आया। यूएस फ्यूचर्स एक्सचेंज कॉमेक्स के जून डिलिवरी वाले सोने में 30.20 डॉलर की गिरावट आई। इसके बाद यह 3283.30  डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जुलाई डिलीवरी वाली चांदी में 0.646  डॉलर की गिरावट आई। यह 33 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी के साथ जयपुर के घरेलू बाजार में भी तेजी देखी गई। 

जयपुर सर्राफा व्यापारी समिति ने नवीनतम कीमत जारी की 

सोना (मानक): 98600 प्रति 10 ग्राम 

सोने के आभूषण (22 कैरेट): 92300 प्रति 10 ग्राम

सोने की वापसी दर: 8930 प्रति 10 ग्राम 

चांदी (999 शुद्ध): 101.50 प्रति ग्राम 

चांदी (रिफाइनरी): 101 प्रति ग्राम 

क्या होंगे मार्केट ट्रेंड्स 

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। दरअसल वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के साथ साथ अमेरिकी डॉलर में उतार चढ़ाव की वजह से सोने और चांदी की कीमतों पर असर पड़ेगा। क्योंकि सुरक्षित निवेश के तौर पर सभी लोग सोने और चांदी में ही निवेश करते हैं इसलिए आने वाले दिनों में कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। अगर आप जयपुर में सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले सराफा बाजार के अपडेटेड दरों की जांच जरुर कर लें।

और पढ़ें...Anand Srivastava: कौन हैं आनंद श्रीवास्तव? जो बनने जा रहे हैं राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक