Wrong Death Certificate Issued: राजीव गांधी सामान्य जिला अस्पताल में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है। जहां गंभीर एनीमिया से पीड़ित अंसिदा की मौत के बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र उसकी बड़ी बहन अंसाना के नाम से जारी हो गया है। यह गलती हॉस्पिटल की नहीं बल्कि उसके घर वालों की लापरवाही के कारण हुई है।

बड़ी बहन के आधार कार्ड से बनवाई थी पर्ची 

आपको बता दें कि भर्ती के समय उनके पास अंसिदा का आधार कार्ड नहीं था। ऐसे में घरवालों ने उसके बड़ी बहन के आधार कार्ड से पर्ची कटवा ली।  फिर यही आधार कार्ड में मृत्यु प्रमाण पत्र दर्ज हो गया।। गोविंदगढ़ ब्लॉक के तिलवाड़ के रहने वाली अंसिदा की तबीयत 9 अगस्त को बिगड़ी। जिसके बाद से घरवाले उसे गोविंदगढ़ सीएचस लेकर गए। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि वह उसका आधार कार्ड नहीं लेकर आए हैं।  ऐसे में उन्होंने उसकी बड़ी बहन अंसाना का आधार कार्ड देकर पर्ची बनवा ली। वह इलाज के बाद अंसिदा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  9 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद अगले दिन 10 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई। कागजों में उसकी बहन अंसाना का नाम दर्ज था क्योंकि उन्हें उसके ही नाम से पर्ची बनी थी जिस वजह से जीवित अंसाना का मृत्यु प्रमाण पत्र बन गया।

गलती परिजन से हुई

इस बात से बेखबर परिजनों को अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब वह 12वीं पास कर चुकी अंसाना को कॉलेज में एडमिशन दिलाने पहुंचे। जहां उसके नाम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो चुका था। ऐसे में परिजन जनप्रतिनिधि के साथ अस्पताल पहुंचे और अपनी गलती मानते हुए सुधार के लिए आवेदन किया है। वहीं प्रशासन में सफाई देते हुए बताया कि यह गलती परिजन से हुई है। फिलहाल सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जहां परिजनों से कुछ जरूरी कागज मांगे गए और सही नाम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।