Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को भारत की शान कहा जाता है। क्योंकि यह सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे है, जो भारतीय परिवहन विभाग द्वारा बनाया गया है। लेकिन अब यही एक्सप्रेस-वे लोगों के लिए मौत का अड्डा बन गया है। क्योंकि भरतपुर और अलवर के बीच 70 किलोमीटर के एक्सप्रेस वे के एरिया में कई ऐसी जगह हैं, जहां एक्सप्रेसवे के बाउंड्री को तोड़कर वहां दुकान बना दी गई है। अवैध पार्किंग बना दिए गए हैं और वहां पर वाहनों को पार्क भी किया जा रहा है, जिससे कि यह मौत का अड्डा बन चुका है।

20 जगह पर अतिक्रमण किया

एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। ऐसी सड़कों पर अगर अवैध तरीके से उसकी सुरक्षा लाइन को तोड़कर वहां ढाबे खोल दिए जाएं और पार्किंग बना दिया जाए, तो सोचिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से आमजनों के साथ कितनी बड़ी लापरवाही की जा रही है। हैरान करने वाली बात है कि यहां पर सिर्फ होटल और ढाबे नहीं खुल रहे हैं, बल्कि उसके बाउंड्री लाइन को तोड़कर कई अवैध रास्ते भी बना दिए गए हैं, जो कि सीधे मौत की घंटी बज रहा है और यह कोई एक जगह नहीं है, बल्कि भरतपुर अलवर के बीच करीब 20 जगह पर ऐसे अतिक्रमण किए गए हैं।

सुरक्षा लाइन को तोड़कर बनाए अवैध रास्ते

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इससे गुस्सा कर राजस्थान के सचिव को लेटर लिखा और इससे नाराजगी जाहिर की है और अतिक्रमण को हटाते हुए इस स्थिति से जल्द निपटाने के लिए कहा गया है। कितनी हैरान करने वाली बात है जिस एक्सप्रेस वे पर वहां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, वहां अगर अवैध कट लगाकर वहां से वहां आने लगे तो सोचिए एक्सीडेंट का खतरा कितना बढ़ जाएगा और उसके लिए जिम्मेदार होंगे परिवहन विभाग।