Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार ठंड बढ़ रही है। वहीं बीते दिन यानि सोमवार को शीतलहर का असर कई शहरों में देखने को मिला। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जिसका असर राजस्थान के तापमान में पढ़ रहा है। वहीं उत्तर दिशा से आने वाले बर्फीली हवाओं के चलते राज्य में सुबह शाम ठिठुरन महसूस हो रही है। वहीं कई शहरों में सुबह शाम कोहरा भी पढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आने वाले दिनों में ठंड का असर सामान्य से ज्यादा होगा
मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड का असर सामान्य से ज्यादा होगा और सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। जिससे लोगों को यात्रा करने में परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही बताया कि आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान में इसी तरह मौसम बने रहने की आशंका है। कई जिलों में कोहरा 500 मीटर तक दृश्य कम कर सकता हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: अचानक ठंड बढ़ने का क्या है कारण? अगले एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है
ऐसे में अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 10.0 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 1.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ऐसे में संभावना है कि आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है। ऐसे में सर्दी और भी ज्यादा होगी।