Deeg News: डीग जिले में आए दिन अवैध शराब बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं। उसके बावजूद पुलिस और आबकारी विभाग अंजान बने रहते हैं। ऐसा ही एक मामला डीग जिले के साद मोहल्ले का है जहां अवैध रूप से शराब बेची जाती है। जब कोई भी उसका विरोध करता है तो अवैध शराब विक्रेता उसके साथ मारपीट करने को तैयार रहता है। अवैध शराब बिक्री को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष का मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोई कार्रवाई नहीं हुई
मोहित ने बताया कि वह दिल्ली जॉब करता है। वह महीने में एक दिन घर आता है। इससे पहले जब वह घर आया तो मोहल्ले में बेची जा रही अवैध शराब का विरोध किया। जिसको लेकर कोतवाली थाने एवं आबकारी विभाग में शिकायत दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अवैध शराब की बिक्री को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा
वही जब वह शुक्रवार को मोहित अपने घर आया तो कुछ लोग शराब पीकर दंगा कर रहे थे। उसने रोकने की कोशिश की तो अवैध रूप से शराब बेच रहा व्यक्ति मारपीट पर उतारू हो गया। अवैध शराब की बिक्री को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल डीग से आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया। जहां पर उसका इलाज जारी है। वहीं युवक ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें- Accountants Association Deeg: एकाउंटेंट्स एसोसिएशन डीग के तरुण सिंह बने जिलाध्यक्ष, 9 मतों से हुए विजयी