Rajasthan Weather: राज्य में ठंड का कहर अभी भी जारी है। बारिश होने के बाद बदलाव देखने को मिला है। वहीं गुरुवार को सुबह कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी और 1 फरवरी को राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिसके चलते मौसम में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है।
जानें मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। वहीं राज्य के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा होने की संभावना है। ऐसे में अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर 2 डिग्री सेल्सियस,भीलवाड़ा में 8.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.0 डिग्री सेल्सियस, 8.0 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर 8.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9.16 डिग्री सेल्सियस, श्री गंगानगर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- झुंझनू में हो रही थी ऊंटों की तस्करी: पुलिस ने 8 ऊंटों के साथ ट्रक चालक को किया गिरफ्तार, बूचड़खाने जा रहा था चालक
हल्की बारिश होने की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से 31 जनवरी और 1 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है। वहीं अगर 1 फरवरी और 2 फरवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर, संभाग में बादल गरजने बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है। वही इस दौरान जोधपुर, बीकानेर के ज्यादा हिस्सों मे मौसम शुष्क बना रह सकता है। वहीं आने वाले दिन में मौसम बदलाव देखे को मिल सकता है।