rajasthanone Logo
State Level Farmers Conference:  नागौर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। इस आयोजन में नागौर के लोगों को सरकार की ओर से करोड़ों रुपये की सौगात मिलने वाली है।

State Level Farmers Conference:  राजस्थान के नागौर जिले के लोगों की किस्मत खुलने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार में राजस्थान का चौमुख दिशा में विकास हो रहा है, अब इसमें नागौर का नाम भी शामिल होने वाला है। बता दें कि आज यानी 23 दिसंबर को नागौर के मेड़ता सिटी में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होने वाला है, जिसमें किसानों को करोड़ों रुपए की सौगात मिलने वाली है।

कृषकों को 1200 करोड़ रुपए का हस्तांतरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल रहने वाले हैं, जो किसानों को करोड़ों की सौगात देंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2000 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति मिलेगी। वहीं राज्य परियोजनाओं में कृषकों को 1200 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया जाएगा।

किस योजना के लिए मिलेंगे कितने रुपये

केंद्रीय ग्रामीण विकास कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि इस सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं। इस करोड़ों की सौगात से न सिर्फ किसानों की, बल्कि पूरे नागौर के लोगों की किस्मत चमकने वाली है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं के तहत 31,600 कृषकों को 200 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18,500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपए, इसके अलावा कृषि आदान अनुदान के तहत 5 लाख कृषकों को 700 करोड़ रुपए, एवं मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत 4.50 लाख पशुपालकों को 200 करोड़ रुपए की राशि का स्थानांतरण किया जाएगा।

वहीं नागौर जिले में साढ़े तीन सौ करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास भी होगा। आज यानी 23 दिसंबर को राजस्थान के नागौर जिले में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय किसान एवं कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।

5379487