Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी के तमाम नेता जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बीजेपी नेता राजस्थान में अपने 2 साल में किए गए कार्यों का वर्णन दे रहे हैं। इस क्रम में जब कांग्रेस नेता ने सरकार पर सवाल खड़े किए, इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस को विकास नहीं दिखता है, तो कैंप में जाकर आंखों की जांच कराएं।
2 साल में किए 5 साल से अधिक काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम भजनलाल ने राजस्थान के जालौर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने तो सरकार सिर्फ दो साल में प्रदेश में इतना काम कर दिखाया है, जितना कांग्रेस अपने पूरे 5 साल के कार्यकाल में भी नहीं कर सकी थी। लेकिन फिर भी कांग्रेस को विकास नजर नहीं आ रही है। क्योंकि कांग्रेस ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है और सच्चाई से मुंह मोड़ रखा है।
'कांग्रेस का जनहित मुद्दों से कोई मेल नहीं'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब हम विकास कार्यों का उल्लेख करते हैं, तो इस पर भी कांग्रेस नेता सवाल उठाते हैं कि राजस्थान में विकास कहां है। यदि कांग्रेस के पास आंकड़े हैं तो सार्वजनिक रूप से बताएं कि उनके कार्यकाल में कितना काम हुआ था और मौजूदा सरकार में कितना हुआ है। इससे साफ है कि कांग्रेस का उद्देश्य सिर्फ विरोध करना है, जनहित से जुड़े मुद्दों से उसका कोई लेना देना नहीं।
'सोच नहीं बदलेगी, इलाज ही करा लो'
मुख्यमंत्री ने बड़े ही व्यंग्यात्मक लहजे में कांग्रेस नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस का विकास नहीं दिख रहा है, तो शिविरों में जाकर अपनी आंख की जांच कराएं। उनकी आंखें अगर कमजोर होगी तो चश्मा मिल जाएगा और तब उसे पिछले 2 साल का विकास भी दिख जाएगा। सीएम ने कहा कि सोच को बदलना आसान तो नहीं है, लेकिन आंखों की समस्या का इलाज हो सकता है।







