CM BhajanLaL Sharma News: साल 2025 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण और व्यस्त रहा। साल के आखिरी महीने, दिसंबर में प्रशासनिक बैठकों, संगठनात्मक कार्यक्रमों और पूरे राज्य के तूफानी दौरों के बाद, मुख्यमंत्री ने अब नए साल के लिए आशीर्वाद लेने के लिए अपने पूजनीय तीर्थ स्थल 'गिरिराज गोवर्धन' को चुना है।
गिरिराज गोवर्धन महाराज की करेंगे पैदल परिक्रमा
मुख्यमंत्री बुधवार को पूंछरी का लाठा में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और वहीं रात भी बिताएंगे। इस यात्रा के दौरान, 2026 की पहली सुबह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक आम भक्त की तरह गिरिराज गोवर्धन महाराज की पैदल परिक्रमा करेंगे और ब्रज की पवित्र धूल अपने माथे पर लगाकर राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।
इसके बाद, वह पूंछरी का लाठा में श्रीनाथजी मंदिर में भी दर्शन करेंगे। इसके बाद, नए साल के दिन, 1 जनवरी 2026 को, मुख्यमंत्री सुबह 10:00 बजे पूंछरी का लाठा से निकलेंगे और सुबह 10:10 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
CM विशेष करेंगे पूजा
इस दौरान, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा और 'विकसित राजस्थान' के संकल्प को पूरा करने के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे। इस यात्रा का एक महत्वपूर्ण पहलू यह होगा कि मुख्यमंत्री गिरिराज गोवर्धन की पैदल परिक्रमा करेंगे और धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए भक्तों से जुड़ेंगे।
पत्नी और बेटे ने पहले ही गोवर्धन की दंडवत की परिक्रमा
गौरतलब है कि हाल ही में, CM भजनलाल शर्मा की पत्नी, गीता शर्मा, और बेटे, आशीष शर्मा, ने गोवर्धन में 21 किलोमीटर लंबी दंडवत परिक्रमा की थी। यह परिक्रमा गिरिराज महाराज की सात-कोसी (सात मील) परिक्रमा थी। इसके बाद, उन्होंने श्रीनाथजी के दर्शन भी किए और पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें- Moti Dungri: जयपुर में मोती डूंगरी मंदिर में गणेश चतुर्थी की तरह होंगे खास इंतजाम, न्यू ईयर पर सजेगा बाप्पा का दरबार