Rajasthan Cabinet Change: राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल में फिर बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है, क्योंकि मुख्यमंत्री कैबिनेट और मंत्री परिषद की एक बैठक बुलाई गई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं और इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और एक रिपोर्ट कार्ड सौंपी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जयपुर में कैबिनेट मीटिंग होने के बाद सरकार में फेरबदल होने के बड़े संकेत मिल रहे हैं। 

मंत्री परिषद की बुलाई गई बैठक 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे के बाद से कैबिनेट में बदलाव की खबर सामने आ रही है। इससे सियासत और शासन दोनों में हलचल मच गई है। पहले तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों से लंबी मुलाकात की और इसके बाद कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई। ऐसे में इस तमाम स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान के मंत्रिमंडल में बदलाव आ सकता है। 

सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को सौंपी रिपोर्ट कार्ड

बताते चलें कि भजनलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार में 2 साल पूरे होने के बाद रिपोर्ट कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी और इन दो सालों में क्या काम किए गए, इनका पूरा ब्यौरा दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री को प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस सम्मेलन को बड़े सामाजिक जुड़ाव के अवसर के रूप में देखा जा रहा है, जहां देश और विदेश में बसे उन सभी राजधानियां को फिर से राज्य के साथ जोड़ने की कोशिश की जाएगी। 

इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है, ताकि राजस्थान के युवाओं में अपने प्रदेश को लेकर जुड़ाव दिखे और वह वापस अपने राज्य से जुड़ना चाहे।