Rajasthan News: मुख्यमंत्री कुछ दिनों से राजस्थान के कई जगहों का दौरा कर रहे है, जिसका मुख्य कारण राजस्थान को गहराई से जानना और उस आधार पर उन्हें सुविधा प्रदान करना है। जिसकी वजह से कुछ दिन पहले जैसलमेर के पोकरण गए थे, जिसमें उन्होंने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणा की थी।  भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान के विकास किए जाने के लिए हर क्षेत्र में योजनाओं की घोषणा की जा रही हैं।

प्रदेश की खुशहाली की कामना

भजनलाल ने मंदिरों में पूजा के दौरान संतों और पुजारियों से मुलाकात की, इसके साथ ही राजस्थान के लोगों की खुशहाली और कल्याण की कामना की। धार्मिक स्थानों का दर्शन करने को लेकर भजनलाल का मानना है कि ऐसी जगहों पर आकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव होता है और इसी भावना से प्रदेश में सकात्मकता ऊर्जा का प्रभाव देखने को मिलेगा।

इसें भी पढ़े:-  Rajnath Singh Rajasthan Visit: ब्रह्माकुमारी में करेंगे सेना के साथ एक एमओयू साइन, इस अहम कैंपेन की होगी लॉन्चिंग

Bhajan Lal Sharma

भजनलाल ने किए फतेहपुर मंदिरों के दर्शन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के दौरे का दूसरा दिन सीकर जिले के फतेहपुर में कई मंदिरों के दर्शन किए, जिसमें उन्होंने रविवार को करुणा महादेव मंदिर, चित्रकूट बालाजी और लक्ष्मीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके प्रदेशवासियों के अच्छे भविष्य और सुख-समृद्धि की कामना की।

CM Bhajan Lal Sharma

स्थानीय लोगों में भजनलाल के लिए उत्साह

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस दौरे के दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला, जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा बड़ी धूम-धाम से उनका स्वागत किया गया और विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई। 

इसें भी पढ़े:-  Rajasthan News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की समीक्षा बैठक, मुख्यमंत्री भजनलाल ने दिए यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश