Bundi Accident: राजस्थान के बूंदी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कार और ट्रेलर के बीच भयंकर टक्कर हो गई और इस टक्कर में चार लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि 3 जनवरी को बेटी की शादी थी, लेकिन उससे पहले पिता, दो चाचा और एक भाई की मौत हो गई है। इससे पूरे परिवार में गम का मातम छा गया है। शादी से पहले पूरे परिवार में शोक की लहर है, क्योंकि एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
3 जनवरी को थी बेटी की शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चारों लोग कोटा में मौसी के पोते की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों से जब पूछताछ किए गए, तो उन्होंने बताया कि मृतक मोइनुद्दीन की बेटी की शादी 3 जनवरी को टोंक में तय थी। लेकिन उससे पहले या बड़ा हादसा हो गया, जिससे कि पूरे इलाके में सनसनी फैल चुकी है। बताते चलें कि यह हादसा जयपुर कोटा नेशनल हाईवे पर बूंदी के सिल्वर पुलिया के पास हुई है। जब एक बजरी से भरे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी।
मृतकों की हुई पहचान
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पर कार दूसरी और जा गिरा। वहीं इस दौरान ट्रेलर का टायर भी फट गया और वह भी डिवाइडर को पार कर कार पर ही जा पलटा। इसी कारण से कार में फंसे सारे लोग ट्रेलर के नीचे दब गए और 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले में शागिर्द पैसा इलाके के निवासी तीन भाई फरीदुद्दीन, अजीमुद्दीन और मोहिउद्दीन पुत्र समीउद्दीन और उनके भतीजे सैफुद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अजीमुद्दीन राजकीय विद्यालय में शिक्षक थे, जबकि अन्य तीन लोग अन्य कार्यों से जुड़े थे। वहीं वशिउद्दीन सेवन निर्वात कर्मचारी है।







