rajasthanone Logo
Rajasthan Dam: राजस्थान के बीसलपुर बांध में भरतपुर और जोधपुर क्षेत्र के 185 बांधों के संयुक्त जल भंडार से भी ज्यादा जल है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Dam: राजस्थान के सबसे बड़े जलाशयों में से एक बीसलपुर के बांध में फिलहाल भरतपुर और जोधपुर क्षेत्र के 185 बांधों के संयुक्त जल भंडार से भी ज्यादा जल है। आपको बता दें कि वर्तमान में अकेले बीसलपुर में 1095.84 मिलियन क्यूबिक मीटर जल है। यह दोनों क्षेत्रों में संग्रहित कुल 906.73 मेडियन क्यूबिक मीटर से काफी ज्यादा है। 

भारी वर्षा की वजह से अतिरिक्त जल छोड़ गया 

आपको बता दें कि बीसलपुर बांध के कार्यकारी अभियंता मनीष बंसल के मुताबिक 24 जुलाई से लेकर अब तक बनास नदी में 950 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा जल छोड़ जा चुका है। यह इसकी भराव क्षमता के 90% से भी ज्यादा है। यह जल त्याग भरतपुर और जोधपुर के बांधों के संयुक्त जल स्तर के लगभग बराबर ही है। 

वर्तमान जलस्तर का विवरण 

भरतपुर क्षेत्र (68 बांध) : 259.09 

जोधपुर क्षेत्र (117 बांध): 647.64 

कुल (185 बांध): 906.73 

ध्यान देने योग्य बात यह है कि बीसलपुर बांध पर उदयपुर क्षेत्र के 168 बांधों से भी ज्यादा पानी है। 

रिकॉर्ड वर्षा से जल भराव 

राजस्थान में वैसे तो हर साल 357 एमएम बारिश होती है लेकिन इस बार अब तक 553 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस वजह से पानी बांधों में काफी ज्यादा बढ़ चुका है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में वर्षा कम हुई है लेकिन फिर भी यह औसत स्तर से अधिक ही रही।

यह भी पढ़ें- Jeweller Shot: बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटे कैश और गहने, घटना से व्यापापियों में फैला आक्रोश

5379487