Bijali Gull: जयपुर में आज फिर से कुछ इलाकों में मेंटेनेंस के चलते बिजली गुल रहेगी। आपको बता दें कि परकोटे सहित 50 से अधिक कॉलोनियों में दो शिफ्ट में 5-5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। पहली शिफ्ट सुबह के 10 बजे से होगी और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से, हालांकि द्रोणपुरी, कर्णिस्थल, आरके पुरम, जीवन विहार, श्याम विहार के आसपास दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इन इलाकों में कटेगी बिजली
विश्वामित्र मार्ग, संस्कार स्कूल, हनुमान नगर विस्तार, सिरसी रोड, पांच्यावाला पेट्रोल पंप, सुखीजा विहार, टोयलर स्कूल, अर्चना स्कूल, श्री गोविंद रेजीडेंसी, शांति नगर एस डी क्वार्टर, ऑर्बिट मॉल, डॉ व्यास, मजदूर नगर, नारायण विहार, नारायण सागर और आसपास का इलाका। गिर्राज विहार, अयोध्या नगर, लालरपुरा के आसपास क्षेत्र। भिंडों का रास्ता, कल्याण जी का रास्ता, खुटेंटो का रास्ता और आसपास का इलाका। ट्रांसपोर्ट नगर, ऑटोमोबाइल नगर, सूरजपोल अनाज मंडी, आर.ए.सी गेट, तकुद्दीन, ट्रांसपोर्ट नगर, वाटर वर्क्स एसओजी, अमृतपुरी, नजीर का कुआ, कली का भट्टा, बजरी मंडी, गोलछा, नागतलाई-1 और II, गलता गेट और आसपास का इलाका। मानपुर सडवा, न्यू कॉलोनी, फ्रेंड कॉलोनी, मानबाग, जयसिंहपुरा खोर, सीआरपीएफ लालवास, नाई की थड़ी, रामगढ़ रोड, रैगरों का मौहल्ला, बड़ी का बास, गायत्री कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, नायला रोड, कुम्हारों का मोहल्ला, असरफ कॉलोनी, सोबाला की ढाणी, पटेला की ढाणी, बागडियों की दाणी, महेशा की ढाणी, खारया का चौराहा, टपटा का चौराहा, सराय बावड़ी, पिली की तलाई स्टैंड, परमान की ढाणी, खातियों की ढाणी और आसपास का इलाका।
दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक इन इलाकों में कटेगी बिजली
बाईपास, लायंस लेन, आनंद नगर, अमर नगर, हनुमान नगर विस्तार, इंदिरा माई की कोठी, पिंक सिटी, संतोष नगर, जय महल पैलेस, राईओ की मस्जिद, नाटानी चौराहा, सुखी जीवन, जयपुर क्लब और आसपास का इलाका। भिंडों का रास्ता, टिक्की वासी का रास्ता, मस्जिद और आसपास का इलाका।