rajasthanone Logo
Bharatpur Crime: भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस के घर ही चोरी हो गई है। चोर हेड कांस्टेबल के घर से 20 लाख रुपए के कैश और जेवर लेकर फरार हो गया। जानें क्या है पूरा मामला।

Bharatpur Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। सीवर थाना क्षेत्र के घड़ी जालम सिंह गांव में एक पुलिस हेड कांस्टेबल के घर ही 20 लाख रुपए की चोरी हो गई। हैरान करने वाली बात है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं, जिन्होंने की किसी आम घर को नहीं, बल्कि पुलिस कांस्टेबल के घर को ही टारगेट किया और 20 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए।

चोर ने कैसे दिया चोरी की घटना को अंजाम

इससे भरतपुर में सुरक्षा की पोल खुलती है कि जब पुलिस हेड कांस्टेबल का घर ही सुरक्षित नहीं है, जब उनके ही घर में चोरी हो जा रही है तो भला आम घरों में चोरों के हौसले कितने बुलंद होंगे। बताते चलें कि कर रात के अंधेरे में घर में प्रवेश करता है और सबसे पहले घर की लाइट बंद कर देता है। जिस कमरे में हेड कांस्टेबल और उनकी वाइफ सभी सो रहे थे, उसी कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद चोर अन्य कमरे की तलाशी लेने लगा और वह इस मामले में लकी भी रहा। क्योंकि जिस कमरे में गहने और पैसे रखे थे, उस कमरे में कोई नहीं सो रहा था।

हेड कांस्टेबल की लाइसेंसी रिवाल्वर बाहर फेंका

ऐसे में चोर ने अलमारी खोला और बड़े आराम से 20 लाख रुपए के कैश और चांदी-सोने के गहने लेकर फरार हो गए। चोरों के हाथ हेड कांस्टेबल की लाइसेंसी रिवाल्वर भी लगी थी और 8-9 कारतूस भी मिले थे, लेकिन चोर रिवाल्वर को घर के बाहर फेंक दिया और कारतूस लेकर चला गया। सुबह होने के बाद जब हेड कांस्टेबल ने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है, तो समझ गया कि घर में चोरी हुई है। इसके बाद फौरन पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया और अब मामले की जांच चल रही है।

5379487